NEXT 24 मई, 2025। क्षेत्र के तोलियासर गांव स्थित श्री भैरव गोपाल गौशाला में शनिवार को विशेष सेवा कार्य करते हुए 600 किलो तरबूज गौवंश को खिलाए गए। यह सेवा सरदारशहर हाल अहमदाबाद निवासी महावीर दुगड़ द्वारा अपनी माता स्व. रेशमी देवी दुगड़ की पुण्य स्मृति में की गई।

पुजारी अशोक कुमार ने बताया कि तपती गर्मी में तरबूज जैसे शीतल फल से गौवंश को राहत मिली। इस अवसर पर सेवादार पुजारी प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश सहित अन्य श्रद्धालुओं ने तरबूज काटकर गौवंश को खिलाया। श्रद्धालुओं ने इस पुण्य कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में गौसेवा की प्रेरणा देते हैं।
गौशाला प्रबंधन ने महावीर दुगड़ का आभार जताया और अन्य लोगों से भी इस प्रकार की सेवा से जुड़ने की अपील की।