NEXT श्रीडूंगरगढ़, 31 दिसंबर 2024। सर्दियों के बढ़ते सितम के बीच देवनारायण कॉलोनी के निवासियों ने मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। कॉलोनीवासियों ने आवारा गौवंश को ठंड से बचाने के लिए अस्थाई गौ रैन बसेरा तैयार किया है।
इस पहल की शुरुआत कॉलोनी निवासी पूनमसिंह ने की। उन्होंने बताया, “ठिठुरती रातों में जब हमने आवारा गौवंश को सर्दी से परेशान देखा तो मन में तकलीफ हुई। इसके बाद मोहल्ले के सभी निवासियों ने मिलकर गौवंश को ठंड से बचाने का फैसला किया और यह रैन बसेरा तैयार किया।”

इस कार्य में सुल्तान दास स्वामी, फूलाराम सिंवर, धनराज गुर्जर और अन्य कॉलोनीवासियों ने सहयोग दिया। रैन बसेरे में गौवंश के लिए चारे और पानी की भी व्यवस्था की गई है। देवनारायण कॉलोनी की इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।