NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। राधाकृष्णन ने 152 वोटों से जीत दर्ज की।

कांग्रेस ने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन के पास 315 सांसदों का समर्थन है, लेकिन रेड्डी को 15 वोट कम मिले। चुनाव में बीआरएस और बीजद ने हिस्सा नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजद के 7 सांसद हैं। वहीं, शिरोमणि अकाली दल के इकलौते सांसद ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति के चलते मतदान से दूरी बनाई।
श्रीडूंगरगढ़ में जश्न का माहौल
राधाकृष्णन की बड़ी जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल रहा। ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं, शहर अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद नानूराम कुचेरिया, अशोक महावर, ओमप्रकाश नाई, रमेश सैनी, एडवोकेट चन्द्र प्रकाश बारूपाल, गौरीशंकर तंवर, रामलाल सोनी, चांद रतन घोटिया, नानूराम स्वामी, महेंद्र राजपूत, गणेश प्रजापत, बंटी सिंधी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

