#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

नशे पर नकेल: श्रीडूंगरगढ़ पुलिस 74 कट्टे डोडा पोस्त किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 30 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अनुमानित 50 लाख रुपये की बाजार कीमत का 74 कट्टे डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ निकेत पारीक के सुपरविजन और थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में एसआई मोहनलाल मीणा ने टीम के साथ यह कार्रवाई की। पुलिस ने डोडा पोस्त को एक पिकअप में भरकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तोला, जिसमें कुल 10 क्विंटल 65 किलो 926 ग्राम अवैध डोडा पाया गया।

इस डोडा पोस्त को बारानी सुने खेत में बने टिनशेड के गोदाम में छुपाकर रखा गया था। आरोपी 24 वर्षीय सांवरमल जाट, निवासी कितासर भाटीयान, इस सामग्री की निगरानी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त जब्त किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले, 27 मार्च को राजलदेसर पुलिस ने कीतासर निवासी बजरंग और उसके साथी विष्णु को 55 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े जाने के बाद बजरंग पूनियां का भाई सांवरमल और पिता निराणाराम जाट ने अपने खेत के पास स्थित एक ढाणी में डोडा पोस्त छुपा दिया था। पुलिस ने इस ढाणी पर दबिश देकर डोडा पोस्त बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

रोही में मारा छापा
पुलिस ने पूरी कार्रवाई के दौरान सुबह 5 बजे रोही में छापा मारा। इस अभियान में एसआई मोहनलाल मीणा और उनकी टीम ने विशेष सक्रियता दिखाई। टीम में हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल अनिल कुमार, महेश कुमार, सुभाष कुमार, रामसिंह, और डीआर रामनिवास की अहम भूमिका रही।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group