NEXT 30 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उपजिला चिकित्सालय और ट्रॉमा सेंटर के लिए रिजर्व भूमि पर शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने से बवाल हो गया। महाविद्यालय के सामने हाईवे किनारे इस 7 बीघा ज़मीन को एक समुदाय के लोगों ने यहां प्रीमियर लीग शुरू कर दी।

जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी, उन्होंने विरोध कर दिया। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया और पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
पुलिस ने पिच जेसीबी से तुड़वाई
पुलिस ने बताया कि आयोजकों से अनुमति पत्र मांगा गया, लेकिन जब अनुमति नहीं मिली तो टूर्नामेंट रुकवाया गया। मैदान पर बनाई गई कंक्रीट पिच को जेसीबी से उखड़वाया गया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर माहौल काबू में किया।
3 साल से असुरक्षित पड़ी है भूमि
यह ज़मीन पहले साम्प्रदायिक विवाद में रही थी। बाद में दोनों समुदायों की सहमति से इसे अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर के लिए दे दिया गया। नगर पालिका ने पट्टा भी जारी कर दिया।
लेकिन प्रशासन ने आज तक ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं लिया। न ही सुरक्षा के कोई इंतज़ाम किए। नतीजा यह है कि तीन साल बाद फिर विवाद खड़ा हो गया।
लोगों की मांग– प्रशासन कब्ज़ा ले
स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार ज़मीन का कब्जा ले ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न बनें।