#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

क्राइम फ़ाइल: डिग्गियां असुरक्षित- लील गई जिंदगी; फसाद पर लगाम; शराब ठेके से रुपयों की लूट

By Next Team Writer

Published on:

बिग्गा बास रामसरा: डिग्गी में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा बास रामसरा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बालक की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काश्तकार कालूराम नायक अपने परिवार सहित गांव की रोही में खेत में रह रहे थे। शनिवार को करीब 11 बजे उनका पुत्र हेतराम खेत की डिग्गी से पानी निकाल रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर डिग्गी में गिर गया।

परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने हेतराम को मृत घोषित कर दिया।
गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

गौरव पथ पर देर रात झगड़ा, तीन युवक शांतिभंग में गिरफ्तार

देर रात गौरव पथ पर सड़क साइड को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। ड्यूटी ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक एक पिकअप चालक दीनदयाल से साइड को लेकर उलझ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मौके से प्रदीप, विशाल और विजेंद्र नामक युवकों को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।

शराब ठेके पर मिर्ची झोंककर लाखों की लूट, सेरूणा थाने में मामला दर्ज

शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे सूडसर बादनूं रोड पर स्थित एक शराब ठेके पर तीन अज्ञात चोरों ने मिर्ची पाउडर झोंककर सेल्समैन को अंधा कर दिया और गल्ले से 2 लाख 5630 रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित मनोहर सिंह (35) पुत्र सज्जनसिंह राजपूत, फतेहपुर (सीकर), हाल निवासी सूडसर ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय वह ठेका बंद कर टिफिन लेने गया था और उसका साथी नरेंद्र सिंह ऊपर कमरे में था। ठेके का दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर जब नरेंद्र नीचे आया, तो चोरों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद तीनों चोर गल्ले से नकदी निकाल कर भाग निकले।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group