NEXT 30 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के तत्त्वावधान में आज रविवार को राजस्थान स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें “विरासत और संस्कृति का पर्व: राजस्थान दिवस” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
संस्थान के मंत्री साहित्यकार रवि पुरोहित ने बताया कि संगोष्ठी की अध्यक्षता कथाकार एवं समालोचक डॉ. चेतन स्वामी करेंगे। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल मुख्य अतिथि, शिक्षाविद गिरधरदान रतनू विशिष्ट अतिथि और कवि डॉ. सुरेंद्र डी. सोनी मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।
यह आयोजन राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित करेगा और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।