साइबर क्राइम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें ताकि ऐसे स्कैम से बचा जा सके। आज हम जानेंगे फर्जी ओटीपी के बारे में, जिसके चंगुल में फँसकर व्यक्ति अपना पैसा गंवा देता है। तो जुड़े रहें NEXT के साथ।
ओटीपी फ्रॉड क्या है?
इसमें साइबर अपराधी किसी व्यक्ति को कॉल करके उससे ओटीपी मांगता है और फिर उसके फोन का एक्सिस चुराकर रुपये हड़पता है।
कैसे अंजाम देते हैं?
इसमें साइबर अपराधी सामने वाले के फोन पर एक ओटीपी भेजते हैं। वो कहते हैं कि “सर आपको आईआरसीटीसी से एक रिफंड का ओटीपी आया है। सर आपको यात्रा के टिकट कन्फर्म का ओटीपी आया है। सर आपके पास रिफंड का लिंक आया होगा।” ऐसी कई बातें करके सामने वाले व्यक्ति के फोन का एक्सिस ले लेते हैं और फिर साइबर अपराध को अंजाम देते हैं।
