देशभर में साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है और साइबर अपराधी का सबसे बड़ा हथियार होता है सामने वाले का लालच और नासमझी।
NEXT आमजन को ऐसी साइबर वारदातों से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर जागरूकता एपिसोड चला रहा है। तो इसी कड़ी में आज हम डेबिट कार्ड फ्रॉड के बारे में जानेंगे।
डेबिट कार्ड फ्रॉड क्या है?
साइबर अपराधी डेबिट कार्ड/एटीएम धारक को कॉल करके उनसे उसके पिन पूछता है और फिर उनके एकाउंट में धावा बोल देता है।
साइबर अपराधी क्या करता है?
साइबर अपराधी कार्ड होल्डर को बैंकर बनकर किसी ट्रांजिक्शन को लेकर कहता है और फिर बन्द करने की बात कहता है। अपराधी उसे बातों में लेकर केवाईसी अपडेट का कहता है। और कार्ड से संबंधित सभी जानकारी जैसे कार्ड धारक का पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, एटीएम कार्ड नम्बर और उसके बाद पिन भी पूछ लेता है। उसके बाद अपराधी उनके एकाउंट को खाली कर देता है।
