NEXT 13 जनवरी, 2025। रतनगढ़ से बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन रद्द होने से हो रही कठिनाइयों के समाधान के लिए दैनिक यात्री संघ द्वारा रोष जताया जा रहा था। सोमवार को मिले आश्वासन के बाद यात्रियों को अब उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करेगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

संघ द्वारा सोमवार को डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संघ के संयोजक कोडाराम भादू के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें यात्रियों ने अपनी समस्याएं डीआरएम के समक्ष रखीं।
संघ की मांगें, आर्थिक मार भारी
यात्रियों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने से मजदूरों, दूध विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं, विद्यार्थियों और छोटे व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक मजदूरी करने वाले लोग अपना अधिकांश पैसा यात्रा के किराए में खर्च कर रहे हैं, जिससे उनके लिए आर्थिक संकट गहरा गया है।
वार्ता का परिणाम, आश्वासन मिला
डीआरएम ने वार्ता के दौरान सकारात्मक रुख अपनाया और आश्वासन दिया कि इस रूट पर जल्द ही एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को सुबह बीकानेर आने और शाम को वापस लौटने में सुविधा मिलेगी।
इस प्रदर्शन और वार्ता में नरेंद्र सिंह स्याही, मानसिंह खींची, सोहनलाल गंग, सुरेंद्र मोदी और कई अन्य लोग शामिल रहे। इससे पहले डीआरएम कार्यालय के सामने हुई सभा में मनोज, काशीराम, पंकज मोदी, रंजीत नापासर, अरुण, राजू, मगाराम, गौरीशंकर समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।