NEXT 8 मार्च, 2025। नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में खिंयाला रोड पर बदमाशों ने पुलिस की डायल 112 बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल महेश मीणा और रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हो गए।

घटना का विवरण
जायल थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि बीती रात पुलिस की गश्ती गाड़ी खिंयाला रोड पर जाट हॉस्टल के सामने गश्त कर रही थी। इस दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो में आग लग गई।

इस हादसे में हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल महेश मीणा और रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले जायल उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नागौर रेफर कर दिया गया।
जिलेभर में नाकाबंदी
घटना के बाद नागौर पुलिस में शोक की लहर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। सीमावर्ती जिलों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस टीमें अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छानबीन कर रही हैं।