NEXT 28 फरवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मूंगफली की सरकारी खरीद की तिथि को बढ़ाकर अब 10 मार्च 2025 कर दिया है। इससे उन किसानों को राहत मिलेगी, जो अब तक अपनी उपज नहीं बेच पाए थे। पहले यह तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित थी।
विधायक सारस्वत ने की सीएम से वार्ता, दिखा सकारात्मक रंग
विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि उन्होंने किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार से तिथि बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है और किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 10 दिन का और विस्तार दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार ने खरीद तिथि को 18 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी किया था, और अब एक बार फिर इसे 10 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
सारस्वत ने किसान हित के फैसले के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
