NEXT 6 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कॉलेज शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से शुरू होंगे। दिलीप सेरडिया ने बताया कि विभाग ने सभी कॉलेजों को पोर्टल अपडेट करने और छात्रों को समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
यह हैं अहम तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 11 अगस्त 2025 (सोमवार)
- फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
- कॉलेज द्वारा आवेदन सत्यापन की आखिरी तारीख: 25 अगस्त 2025 (सोमवार)
- अंतिम वरीयता व प्रतीक्षा सूची जारी: 27 अगस्त 2025 (बुधवार)
- दस्तावेज सत्यापन व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 30 अगस्त 2025 (शनिवार)
- प्रवेशित छात्रों की पहली सूची का प्रकाशन: 1 सितंबर 2025 (सोमवार)
- शिक्षण कार्य प्रारंभ: 2 सितंबर 2025 (मंगलवार)