NEXT 22 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विनोद कुमार घोडेला की पुत्री डॉ. कृष्णा प्रजापत (घोडेला) की गुसाईंसर बड़ा में चिकित्सा अधिकारी पद पर नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के बाद गांव में उनका सम्मान किया गया।

कस्बे के गणमान्य लोगों ने साफा पहनाकर और बधाई पत्र देकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान रामचंद्र छापोला, मोहनलाल मिनोठिया, सुभाष कुलचानिया, मनोज कुमार मिनोठिया, शुभकरण छापोला सहित कई लोग मौजूद रहे।