NEXT 16 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और राजस्थान को गौरवान्वित कर रही हैं। गुसाईँसर बड़ा के आदर्श स्कूल की छात्राओं कविता गोदारा और रामकन्या गोदारा ने अपने खेल कौशल से न केवल अपने गांव लोढ़ेरा का, बल्कि बीकानेर और पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।

स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश गोदारा ने बताया कि दोनों बालिकाओं ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया। कविता गोदारा ने राजस्थान की 14 वर्षीय छात्रा वर्ग की टीम का नेतृत्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

नेशनल प्रतियोगिता से लौटने पर बुधवार को गुसाईँसर में ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कविता के पिता गणेश कुमार गोदारा, रामकन्या के पिता तोलाराम गोदारा, स्कूल संचालक मूलचंद गोदारा और शारीरिक शिक्षक गोवर्धन खिलेरी उपस्थित रहे।
दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है, और इन बालिकाओं ने यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से हर सपना साकार किया जा सकता है।