NEXT 25 मार्च, 2025। बीकानेर की उपनिदेशक सुशीला ने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें प्रशासनिक कार्यशैली में भारी लापरवाही और अनियमितताएं देखने को मिलीं। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अधिकारी (ईओ) अविनाश शर्मा अनुपस्थित पाए गए, जबकि उनके हस्ताक्षर भी रजिस्टर में दर्ज नहीं थे।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने नगरपालिका कर्मचारियों से जानकारी मांगी, लेकिन सटीक उत्तर देने में सभी असमर्थ दिखे। इस पर उपनिदेशक ने कड़ी नाराजगी जताई और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद पार्षद जगदीश गुर्जर ने स्थायी जेईएन और लेखाकार की मांग रखी।

आरटीआई और पट्टा मामलों में लापरवाही उजागर
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि आरटीआई (सूचना का अधिकार) से संबंधित कोई रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था, और पट्टा मामलों की सही जानकारी उपलब्ध नहीं थी। कर्मचारियों की अनभिज्ञता पर उपनिदेशक ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में सभी दस्तावेज व्यवस्थित रूप से संधारित किए जाएं।
नगरपालिका प्रशासन में फैली इस लापरवाही को देखते हुए उपनिदेशक ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।