NEXT 10 जून, 2025। पांथरोली तहसील बुहाना के रहने वाले BSF जवान प्रवीण कुमार यादव ने थाना श्रीडूंगरगढ़ में अपने भाई छैलूराम समेत उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और नाजायज तरीके से उसके खेत पर कब्जा करने की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया है।
प्रवीण कुमार ने बताया कि वह छुट्टी लेकर 9 जून को अपने लालासर क्षेत्र स्थित खेत की काश्त के लिए गया था। 10 जून की सुबह करीब 6 बजे खेत पर ही छैलूराम, उसकी पत्नी बालादेवी, बेटे अर्पेश, संदीप व दो अन्य महिलाएं लाठी-डंडों से लैस होकर आए और उन्होंने प्रवीण कुमार पर गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।
प्रवीण के अनुसार आरोपियों ने उसकी मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए और जमीन पर गिराकर 5,000 रुपये जबरन छीन लिए। प्रवीण ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर भाग निकला, जबकि आरोपी उसे मारने के लिए पीछे दौड़े। आरोपीयों ने धमकी दी कि अगर वह फिर खेत में आया तो उसे जीवित वापस नहीं छोड़ेंगे।
मामले की जांच में घायल प्रवीण के बाएं कंधे और दाएं कान पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जाँच हैडकांस्टेबल बलवीर सिंह को सौंपी गई है।