NEXT 29 अप्रैल, 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।”
प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट देते हुए कहा कि “हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, समय और स्थान सेना तय करे।”
यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इसके करीब आधे घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।
22 अप्रैल को बायसरन घाटी में हुए हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस नृशंस घटना के बाद सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का संकेत दिया है।