NEXT 28 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। डीडवाना, सूरतगढ़ निवासी नारायण ओझा (पुत्र शंकरलाल ओझा) कल सुबह 27 जून को घर से अर्जुनसर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने बताया कि उन्हें आखिरी बार सुबह 10 बजे लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
नारायण ओझा के परिजन अत्यधिक चिंता में हैं और उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील की है। यदि किसी व्यक्ति ने उन्हें कहीं देखा हो या कोई जानकारी हो, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
📞 9983116670
📞 8239505505
📞 9358483055