NEXT 9 फरवरी, 2025। सूडसर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पटरियों पर किए जा रहे ग्रेवल सेटिंग कार्य में उपयोग हो रही वाइब्रेशन मशीनों से तेज कंपन के कारण आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं और पट्टियां टूट रही हैं। इस समस्या को लेकर सूडसर के प्रबुद्ध लोगों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षाविद कोडाराम भादू के नेतृत्व में रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता हरिहर सुथार से मिला और ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए कहा कि रेलवे इस मामले में घनी आबादी को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करे, ताकि मकानों को नुकसान न हो और उन्हें गिरने से बचाया जा सके। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता हरिहर सुथार ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर सकारात्मक विचार कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में मानसिंह खिंची, जीवनराम नायक, सुजानसिंह खिंची, मदनसिंह राठौड़, बाघसिंह राठौड़, गणेशदास स्वामी आदि मौजूद रहे।