NEXT 18 जनवरी, 2025। रतनगढ़ से बीकानेर के बीच पैसेंजर ट्रेन रद्द होने के बाद दैनिक यात्री संघ ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत से मुलाकात की और ट्रेन चलाने की मांग की।
आर्थिक रूप से परेशान है छोटे व्यापारी और छात्र
संघ के वरिष्ठ सदस्य मानसिंह खिची ने बताया कि इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन बंद होने से दैनिक वेतन भोगी मजदूरों, दूध विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं, विद्यार्थियों और छोटे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके यात्रा खर्च के कारण उनकी अधिकांश कमाई बस और ट्रेन के किराए में खर्च हो रही है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं।
रतनगढ़ और बीकानेर के बीच पैसेन्जर ट्रेन राहत देने वाली
उन्होंने यह भी बताया कि इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें और मालगाड़ियां चल रही हैं, लेकिन पैसेंजर ट्रेन की कमी से यात्रा करना बेहद कठिन हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर एक पैसेंजर ट्रेन शुरू कर दी जाए तो यह इन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
इस पर दोनों नेताओं ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि वे रेल अधिकारियों से बात करेंगे और पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में मनोज, राकेश, सोहनलाल, अमित आदि सदस्य भी शामिल रहे।