NEXT 15 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के डेलवां गांव की बेटी पूनम पारीक की उसके सरदारशहर स्थित ससुराल में 7 सितंबर को नृशंस हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया, लेकिन पुलिस की जांच से लोग संतुष्ट नहीं हैं।

पुलिस जांच पर सवाल
शनिवार को सरदारशहर में सर्व समाज की विशाल बैठक हुई। बैठक में लोगों ने कहा कि पुलिस ने मामले को हल्के में लिया है और दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। कई खामियों की ओर इशारा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।

सोमवार को बाजार बंद का आह्वान
बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को सरदारशहर का बाजार बंद रखा जाएगा। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली जाएगी। लोगों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस रैली में शामिल होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की आवाज उठाएं।

कठोर सजा और बहिष्कार की मांग
पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए और समाज से बहिष्कृत किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो।

श्रीडूंगरगढ़ से भी जाएंगे लोग
डेलवां निवासी सीताराम सोनी ने बताया कि पीड़ित परिवार के समर्थन में श्रीडूंगरगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग सरदारशहर जाएंगे। इसके लिए बसों की व्यवस्था की गई है, जो दोपहर 1 बजे रवाना होंगी। सोनी ने कहा कि “यह घटना अंतिम होनी चाहिए। आरोपियों को सख्त सजा मिले।”
श्रीडूंगरगढ कस्बे से प्रदीप जोशी ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।















