NEXT 6 मई, 2025। राज्य सरकार द्वारा पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति को विभाजित कर दो नई पंचायत समितियां बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इसी क्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सूडसर को नई पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल के अनुसार, सूडसर एक विकसित कस्बा है जहां पहले से ही विभिन्न शासकीय कार्यालय एवं सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, बैंक, पटवार मंडल एवं सर्किल, पुलिस चौकी, उप-तहसील कार्यालय, 132 केवी का विद्युत सब स्टेशन, पीएचसी, कृषि मंडी तथा एमडीआर रोड शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार को आधारभूत ढांचा विकसित करने में अधिक व्यय नहीं करना पड़ेगा।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सूडसर ऐतिहासिक रूप से आस-पास के गांवों के लिए एक व्यापारिक केंद्र रहा है, जहां लोग वर्षों से कृषि उत्पाद बेचने और आवश्यक वस्तुएं खरीदने आते रहे हैं। वहीं रेल और सड़क दोनों माध्यमों से इसकी मजबूत कनेक्टिविटी ग्रामीणों को आने-जाने में सहूलियत देती है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि सूडसर के साथ पांच ग्राम पंचायतें — सूडसर, टेऊ, दुलचासर, देराजसर आदि पहले से ही जुड़ी हुई हैं, जो इसे पंचायत समिति मुख्यालय बनाए जाने के लिए और अधिक उपयुक्त बनाती हैं।
इस संबंध में जिला कलक्टर को एक प्रस्ताव भेजकर राज्य सरकार से सूडसर को पंचायत समिति घोषित करने की अनुशंसा करने का आग्रह किया गया है।