NEXT 24 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को बीकानेर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत सेरूणा के सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़ एडवोकेट ने प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन की स्वीकृति दिलाने पर उनका आभार जताया।

भरतसिंह के साथ प्रतिनिधि मंडल में भवर सिंह तंवर (सरपंच प्रतिनिधि जोधासर), रतनसिंह (पूर्व सरपंच), महेंद्र सिंह (मंडल अध्यक्ष), कल्याण सिंह (झंझेऊ), किसनलाल गोदारा (ऊपनी) और रणवीर सिंह राठौड़ शामिल रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से आग्रह किया कि वंदे भारत ट्रेन का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ में किया जाए। उनका कहना था कि अगर ट्रेन यहां रुकेगी तो पूरे श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
