NEXT 3 मार्च, 2025। राजस्थान विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र में एक नया पुलिस थाना खोलने की मांग को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर भाग ग्रामीण है, जहां गांवों की आपसी दूरी बहुत अधिक है। वर्तमान में क्षेत्र में केवल दो पुलिस थाने श्रीडूंगरगढ़ और सेरूणा हैं, जो बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।
थाने तक पहुंचने में ग्रामीणों को होती है परेशानी
विधायक सारस्वत ने कहा कि गांवों से पुलिस थानों तक की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को समय पर पुलिस सहायता नहीं मिल पाती। इससे न केवल अपराधों की रोकथाम में देरी होती है, बल्कि पीड़ितों को न्याय मिलने में भी कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में तीसरे पुलिस थाने की स्वीकृति अत्यंत आवश्यक है।
विधानसभा में रखी ठोस मांग
विधानसभा में गृह विभाग पर चर्चा के दौरान विधायक सारस्वत ने सरकार से आग्रह किया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर व सेरूणा थाना क्षेत्र के अतिरिक्त एक नया पुलिस थाना स्वीकृत किया जाए। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को पुलिस सहायता समय पर मिलेगी और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ और सेरूणा थानों में रिक्त पुलिस पदों को शीघ्र भरने की भी मांग की, ताकि पुलिस बल की कमी से जनता को कोई परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में यातायात शाखा खोलने की भी आवश्यकता जताई, जिससे सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन बेहतर हो सके।
क्षेत्र की जनता को होगा लाभ
अगर श्रीडूंगरगढ़ में नया पुलिस थाना स्वीकृत होता है, तो इससे अपराधों की रोकथाम में तेजी आएगी, पुलिसिंग अधिक प्रभावी होगी और ग्रामीणों को त्वरित न्याय मिल सकेगा। विधायक सारस्वत की इस मांग का क्षेत्र की जनता ने भी समर्थन किया है और वे सरकार से जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेने की उम्मीद कर रहे हैं।