लोकतंत्र की रक्षा में सेनानियों की रही अहम भूमिका: विधायक डॉ. मेघवाल
NEXT 25 जून, 2025। आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को रवींद्र रंगमंच पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, चंपालाल गेदर एवं श्याम पंचारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बीकानेर लोकतंत्र रक्षा मंच के अध्यक्ष मूल चंद सोलंकी द्वारा आपातकालीन कालखंड की स्मृतियों को साझा करते हुए हुआ। वरिष्ठ सेनानी श्रीदत्त दवे ने भी उस दौर की यातनाओं और अनुभवों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर अतिथियों ने लोकतंत्र सेनानियों को शाल, पुस्तक, बैग और माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा लोकतंत्र की रक्षा विषय पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।
राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने कहा, “आज से पचास वर्ष पूर्व लगाए गए आपातकाल ने देश के लोकतंत्र पर कुठाराघात किया। लोकतंत्र सेनानियों ने उस अंधकारमय समय में देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को जीवित रखने के लिए कठिनाइयों का सामना किया।”
विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में चिह्नित किया है। आपातकाल लोकतंत्र पर काला धब्बा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन, चिकित्सा व अन्य सुविधाएं देकर उनका मान बढ़ा रही है।”
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, बनवारी शर्मा, विजय आचार्य, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, नरसिंह सेवग, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया, जबकि अतिरिक्त कोषाधिकारी चंद्रकला राईका ने आभार व्यक्त किया।