NEXT 21 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर प्रदेश सहित केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं का बीकानेर आना शुरू हो गया है। जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा बीकानेर आते समय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

स्थानीय मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

स्वागत करने वालों में भवानी तावनियाँ, जगदीश गुर्जर, विक्रम सिंह शेखावत, रामसिंह जागीरदार, महेश राजोतिया, मदन सोनी, नरेश मोट, पवन इंदौरिया, हिमांशु राजपुरोहित, ओम राणावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।