NEXT 1 मई, 2025। भारतीय रेल देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों पर मानकीकृत डिजिटल क्लॉक लगाने की तैयारी कर रही है। इस उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने एक राष्ट्रीय स्तर की डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें विजेता को पाँच लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में डिज़ाइन पेश करने के लिए तीन श्रेणियाँ बनाई गई हैं- स्कूली छात्र, कॉलेज/विश्वविद्यालय छात्र और प्रोफेशनल वर्ग। स्कूली श्रेणी में 12वीं कक्षा तक के छात्र, कॉलेज श्रेणी में मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत छात्र, और शेष सभी प्रतिभागी प्रोफेशनल वर्ग में शामिल किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के तहत डिज़ाइन जमा करने की प्रक्रिया 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक चलेगी। प्रतिभागी अपनी डिज़ाइन हाई रेज़ोल्यूशन फॉर्मेट में ईमेल द्वारा भेज सकेंगे, जिसमें किसी भी प्रकार का वॉटरमार्क या लोगो नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही मौलिकता का प्रमाण पत्र तथा डिज़ाइन की अवधारणा पर आधारित संक्षिप्त नोट भी देना अनिवार्य होगा।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि प्रतिभागी एक से अधिक डिज़ाइन भेज सकते हैं। सभी डिज़ाइन मौलिक होने चाहिए और किसी भी प्रकार से कॉपीराइट अथवा बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
प्रतियोगिता में एक मुख्य विजेता को पाँच लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा, जबकि प्रत्येक श्रेणी में पाँच-पाँच सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।