NEXT 26 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के समाजोपयोगी भवन श्रीमद आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान में विकास कार्यों का शिलान्यास विधि विधान के साथ सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया के द्वारा हुआ। साध्वी संगीतश्री द्वारा अपनी सहवर्तिनी साध्वियों के साथ भवन पधारकर नमस्कार महामन्त्र से सभी को अभिभूत किया।

एसडीएम उमा मित्तल की अध्यक्षता में शुरू हुए इस समारोह में मंचस्थ मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, संस्थान के अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया, विशिष्ट अतिथि साहित्याकार श्याम महर्षि, संस्थान के उपाध्यक्ष हेमराज पुगलिया, मंत्री मालचंद सिंघी, समाजसेवी भामाशाह जतन पारख, सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया और संस्थान कोषाध्यक्ष कमल पुगलिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में सभी मंचस्थ अतिथियों का माला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

संस्थान अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया ने 27 कक्षों व लिफ्ट सहित विकास कार्यों के बारे में अवगति देते हुए निर्माण सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। पुगलिया ने कहा कि समाज के इस भवन में निरन्तर विकास कार्य समय- समय पर संपादित किये जायेंगे। इसमें व्यावसायिक रूप से होने वाली आय का समाज में ही नियोजन होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाहों द्वारा कस्बे के विकास कार्यों में निरन्तर सहयोग किया जा रहा है। आप सभी द्वारा शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य कार्यों में सहयोग किया जा रहा है। सरकार का सहयोग भी निरन्तर मिलता रहेगा। एसडीएम उमा मित्तल ने कहा कि किसी भी समाज का कार्यक्रम हो, वह यहां आयोजित होते रहते हैं। विसर्जन के लिए बड़ा हृदय चाहिए।

जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जतन पारख ने कहा कि पैसा भाग्यशाली को मिलता हैं और विसर्जन का मौका सौभाग्यशाली को मिलता है।
इसके साथ ही सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने विकास कार्यों में स्वयं के जुड़ने पर हर्ष की अभिव्यक्ति दी। संस्थान मंत्री मालचंद सिंघी ने विकास कार्यों में सहयोगी बने भामाशाहों का नामोल्लेख करते हुए विकास कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। साहित्यकार श्याम महर्षि ने जैन समाज के उदारमना और व्यवहार पक्ष पर विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में 27 कक्षों के निर्माण में सहयोगी भामाशाहों का मंच पर संस्थान अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में तेरापन्थ भवन ऊपरलो के अध्यक्ष बजरंग सेठिया, माणकचन्द डागा, रामदेव बोहरा, अमरचंद पुगलिया, संजय बरड़िया, विजयराज सेठिया, सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, भीकमचन्द पुगलिया जयपुर, हनुमान श्यामसुखा, ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख, पांचीलाल सिंघी, संजय बोथरा, मंत्री कांतिकुमार पुगलिया, तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा, अम्बिका डागा, तोलाराम पुगलिया, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा, दीपक सेठिया, तुलसीराम चौरड़िया, अशोक बैद, महेंद्र मालू, केएल जैन, रिद्धकरण लूणिया, डॉ. चेतन स्वामी, श्रीगोपाल राठी, महावीर माली आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षाविद विजयराज सेवग ने किया।
