NEXT 8 मार्च 2025। कस्बे के आडसर बास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आशीर्वाद चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कथा में संत सन्मुखदास रामस्नेही संगीतमय शैली में कथा वाचन कर रहे हैं।

शनिवार को कथा कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का भव्य मंचन किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ देखा। आयोजकों के अनुसार, कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जा रही है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

आयोजकों ने बताया कि कथा के माध्यम से धार्मिक और आध्यात्मिक संदेशों का प्रचार किया जा रहा है। श्रद्धालु कथा का आनंद लेने के साथ-साथ धर्म और भक्ति की भावना से सराबोर हो रहे हैं।