NEXT 20 फरवरी, 2025। गांव सावंतसर में आयोजित सप्तदिवसीय विराट जम्भवाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का कल शुक्रवार को समापन होगा। अखिल भारतीय हरिकथा मंच साँवतसर के द्वारा आयोजित इस कथा कार्यक्रम में आचार्य सन्त डॉ. गोवर्धन राम शास्त्री द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजक ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक कथा का वाचन किया जाता है।

