भामाशाह भीखमचंद-सुशीला पुगलिया के सौजन्य से तेरापंथ समाज की गुरु दर्शन यात्रा
NEXT 2 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से जैन समाज के श्रद्धालुओं का एक दल आगामी 19 सितंबर को जैन धर्मगुरु आचार्य महाश्रमण के दर्शन हेतु अहमदाबाद के लिए रवाना होगा। यह जानकारी श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया ने दी।
उन्होंने बताया कि यह गुरु दर्शन यात्रा भामाशाह भीखमचंद एवं सुशीला पुगलिया के आर्थिक सौजन्य से आयोजित की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और इच्छुक श्रद्धालु अपने पहचान पत्र की प्रति और मात्र ₹1100/- की राशि जमा करवाकर 10 जुलाई तक तोलाराम पुगलिया के पास पंजीकरण करवा सकते हैं।
गुरुचरणों में मिलेगा सेवा का अवसर
प्रदीप पुगलिया ने बताया कि यात्रा 19 सितंबर को शाम 5:21 बजे श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से एसी कोच द्वारा रवाना होगी और 21 सितंबर की रात्रि 9:35 बजे अहमदाबाद से वापसी होगी। इस दो दिवसीय यात्रा में जैन श्रद्धालु गुरुचरणों में सेवा, साधना व सुश्रुषा का लाभ प्राप्त करेंगे।
वृद्ध व असक्षम श्रद्धालुओं को विशेष प्राथमिकता
सभा की अध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने बताया कि पूर्व में सूरत चातुर्मास के दौरान भी तेरापंथ सभा द्वारा इसी प्रकार की गुरुदर्शन यात्रा आयोजित की गई थी, जिसमें वृद्ध और अकेले यात्रा करने में असक्षम श्रावक-श्राविकाओं को विशेष रूप से शामिल किया गया था। इस बार भी समाज के ऐसे श्रद्धालुओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वे अपने जीवन की संध्या में भी धर्म और गुरु के प्रति आस्था को जी सकें।
पुगलिया ने विश्वास जताया कि यह यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक लाभ का माध्यम बनेगी, बल्कि गुरुचरणों से जुड़कर उन्हें आत्मिक शांति और संतोष का भी अनुभव कराएगी।