NEXT 27 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री मौरवीनंदन खाटू श्याम जी पैदल यात्री सेवा समिति संघ की ओर से आगामी खाटू श्याम पैदल यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार को यात्रा के सफल संचालन के लिए समिति की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

सूर्यप्रकाश सोनी ने बताया कि बैठक में सेवा समिति के सभी सेवादारों ने भाग लिया। यात्रा 27 अगस्त 2025 को रवाना होगी। बैठक के दौरान यात्रियों की सुविधाओं, खानपान, चिकित्सा, ठहराव व्यवस्था सहित सेवा कार्यों के सुचारू संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान सभी सेवादारों को अलग-अलग सेवाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अध्यक्ष मदनलाल बाहेती ने बताया कि यात्रा को अधिक सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-हितैषी बनाने का प्रयास किया जाएगा।