NEXT 23 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान और स्थानीय डिस्पेंसरी के सहयोग से छात्राओं को निःशुल्क कृमि नियंत्रण की दवाई वितरित की गई।

डिस्पेंसरी से आए नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि कृमि संक्रमण से कुपोषण, खून की कमी और थकान जैसी समस्याएं होती हैं। इसका असर बच्चों और युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास पर भी पड़ता है। उन्होंने बचाव के तरीके भी समझाए।
कार्यक्रम में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी और डॉ. हिमांशु कांडपाल मौजूद रहे। छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की।