#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान के 99 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र, एसपी कावेंद्र सिंह होंगे सम्मानित

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 19 मार्च, 2025। राजस्थान पुलिस के 99 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।

पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने की पहल

डीजीपी साहू ने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान दिया जाता है। इस बार खेल, प्रशिक्षण, रिजर्व पुलिस लाइन, सामान्य प्रशासन, कल्याण और पर्यवेक्षण में सुधार के अलावा अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 99 पुलिसकर्मियों को चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर चुना गया है।

44 पुलिसकर्मियों को खेल, प्रशिक्षण, प्रशासन और पर्यवेक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

इस श्रेणी में 9 आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 44 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मालिनी अग्रवाल और विशाल बंसल, निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी दीपक भार्गव, उप महानिरीक्षक विकास शर्मा और राहुल कोटोकी, एसपी जय यादव, अरशद अली, डॉ. अमृता दुहन, कावेंद्र सिंह सागर, कमांडेंट सौरभ कोठारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यशविनी राजोरिया, विमल सिंह, किशोरी लाल, देशराज गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह, राजेश कसाना, सीताराम बैरवा, उप निदेशक एफएल शिवलाल धाकड़, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी शिवलाल धाकड़, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक गिन्नी कुमावत, शिवकुमार, पुलिस निरीक्षक दीपक यादव, पंकज राज, योगेंद्र सिंह, विजय मीणा, सेवानिवृत्त कंपनी कमांडर महेंद्र सिंह, पुलिस उप निरीक्षक सुरेश कुमार, भंवर सिंह, मुकेश कुमार, अंतु लाल, प्लाटून कमांडर रामकिशन, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक रमेश कुमार जांगिड़, हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, घेवर राम, कांस्टेबल जोगाराम, घासी लाल, राकेश मीणा, नगा राम, अनिल कुमार, थान सिंह, मनोज कुमार सौंकरिया और राजेंद्र कुमार शामिल हैं।

55 पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण, प्रशासन, कानून-व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

इस श्रेणी में 12 आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 55 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें महा निरीक्षक पुलिस प्रफुल्ल कुमार, विकास कुमार, अंशुमन भोमिया, राहुल प्रकाश, अनिल कुमार टांक, डीसीपी तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, सुधीर जोशी, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार मीणा, राजेश कुमार मीणा, ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार यादव, कीर्ति सिंह, कालूराम वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव, गिरिराज मीणा, सहायक निदेशक एफएसएल डॉ. के.एन. वशिष्ठ, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. बैजू माथुर, पुलिस निरीक्षक बनवारी लाल मीणा, संजय गोदारा, रविंद्र सिंह खींची, हनवंत सिंह सोढा, सुमन कविया, रामकिशन गोदारा, पुलिस उप निरीक्षक सुमन शेखावत, मनीष शर्मा, भीम सिंह, हेड कांस्टेबल महिपाल सांगवा, वीरेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, महेंद्र खटीक, शंभू प्रताप सिंह, शक्ति सिंह राठौड़, पारस कुमार, नवनीत मीणा, कांस्टेबल प्रकाश बिश्नोई, सुनील कुमार, नरेश कुमार, अजीत सिंह, विजय कुमार, विक्रम सिंह, अजय नामदेव, गणेशा राम, अशोक कुमार, देवा राम, शेखर चंद्र, रामकरण, देवेंद्र सिंह, शंकर लाल, विजेंद्र सिंह, चौखा राम, भंवरलाल और रमेश कुमार शामिल हैं।

सम्मानित पुलिसकर्मियों की सूची जारी

डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी सूची में बीकानेर, जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। यह सम्मान उन्हें पुलिस सेवा में उनकी निष्ठा और उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है। पुलिस विभाग का यह कदम अधिकारियों और कर्मचारियों को और अधिक प्रेरित करेगा, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मजबूती आएगी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सीबीईओ सरोज पूनिया का साफा पहनाकर स्वागत, हरयालो राजस्थान में प्राचार्यों को निभानी होगी बड़ी भूमिका🟢 भैरुँ धोरा सेवा समिति ने किया पौधारोपण: हरियालो राजस्थान अभियान के तहत नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक🟢 श्रीडूंगरगढ़ ने देशभर में मारी स्वच्छता की छलांग: 514वीं रैंक, बीकानेर जिले में तीसरे नंबर पर🟢 बड़ी खबर: 18 जुलाई से प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारी रहेंगे अवकाश पर🟢 दो साल की सजा पाने वाला अभियुक्त वृद्ध कोजाराम जमानत पर जेल से बाहर🟢 सहकार एवं रोजगार उत्सव में बांटी गई खुशियां: बीकानेर के 298 युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का तोहफा🟢 अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई