NEXT 26 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रामनवमी के अवसर पर कस्बे में 6 अप्रैल को भव्य विहंगम धर्मयात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर धर्मपताका और पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं, साथ ही आमजन से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है। सनातन धर्म के इस पावन आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए श्रद्धालु सहयोग राशि भी दे रहे हैं।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से होगी यात्रा की शुरुआत
धर्मयात्रा का शुभारंभ 6 अप्रैल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के परिपार्श्व से होगा। यह यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद हेमू कालाणी पार्क में संपन्न होगी। इसके बाद शाम को भारत माता की महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका
धर्मयात्रा की तैयारियों में संजय शर्मा, विनोद तोलंबिया, आनंद जोशी, रजत आसोपा, हेमराज बरड़िया सहित कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। वे घर, दुकान और प्रतिष्ठानों पर जाकर धर्मयात्रा में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
सनातन धर्म और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह आयोजन श्रीडूंगरगढ़ में आध्यात्मिक जागरण और सांस्कृतिक एकता का संदेश देगा।