NEXT 31 मार्च, 2025। हिन्दू नववर्ष 2082 के शुभारंभ पर रविवार को क्षेत्र के पांचों गांवों में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के जयकारों से माहौल गूंज उठा और भगवा रंग छाया रहा।

शोभायात्रा की शुरुआत टेऊ कुंआ की मुख्य चौपाल से हुई, जो मुख्य बाजार, सूडसर कुंआ चौपाल, वीर तेजाजी मंदिर, देराजसर कुंआ चौपाल, ठाकुरजी मंदिर, गोपालसर कुंआ चौपाल, दुलचासर खारिया कुंआ चौपाल, पीपल गट्टा, शेरों वाली घाटी, मालसी मार्केट टेऊ, रेलवे फाटक होते हुए सूडसर हनुमानजी मंदिर पहुंची। वहां हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और महाआरती हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा संपन्न हुई।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा व बच्चे केसरिया साफा पहने, हाथों में भगवा ध्वज लिए शामिल हुए। जय श्रीराम के जयकारों के साथ शोभायात्रा पूरे जोश के साथ आगे बढ़ी, जिससे गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया। मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भगवा सेना और भाजपा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। उधर, दुलचासर के दुर्गा माता व गाजण माता मंदिर, टेऊ के जगदम्बा माता व काली माता मंदिर और सेरुणा के जोगमाया माता मंदिर में विधिवत घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए।