#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

धर्मयात्रा: विश्व हिंदू परिषद कार्यालय का उद्घाटन, चार वार्डों में बनीं टीमें सक्रिय

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 18 मार्च, 2025। विश्व हिंदू परिषद (VHP) कार्यालय का उद्घाटन सोमवार शाम 7:15 बजे संत मोहनराम के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी और प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने संत मोहनराम का साफा पहनाकर स्वागत किया। पंडित पवन उपाध्याय के मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और भारत माता की पूजा-अर्चना कर सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया।

चार वार्डों में बनीं विशेष टीमें

कार्यक्रम में संरक्षक भंवरलाल दुगड़ ने संगठन को मजबूत करने के लिए चार वार्डों में अलग-अलग टीमें बनाने की घोषणा की। समिति अध्यक्ष महेश माली के नेतृत्व में चारों बासों से कार्यकर्ताओं का चयन किया गया:

  1. कालू बास टीम: रजत आसोपा, श्याम तिवाड़ी, नारायण जोशी, विनोद तोलंबिया
  2. मोमासर बास टीम: अनिल वाल्मीकि, नंदू नई, कन्हैयालाल स्वामी
  3. बिग्गा बास टीम: मनोज डागा, नंदकिशोर सोनी
  4. आडसर बास टीम: ईसर चंद चोरड़िया, रूपेश सुथार, रामवतार सुथार

संगठन की मजबूती पर बल

संत मोहनराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन भव्य और संगठित होना चाहिए, जिससे समाज में एकता और समर्पण का संदेश जाए। जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने सभी सनातनी समाजजन को एकजुट होकर कार्य को सफल बनाने का आह्वान किया।

उपस्थित गणमान्य और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम में संरक्षक भंवरलाल दुगड़, मंच संचालक संतोष बोहरा, समिति अध्यक्ष महेश माली, उपाध्यक्ष मदन सोनी, प्रचार मंत्री रामसिंह जागीरदार, जयकिशन बाहेती, संजय शर्मा, मनोज डागा, रणजीत पारीक, लोकेश गौड़, विक्रम राजपूत, विनय दुगड़, कन्हैयालाल स्वामी, कुंभाराम घोटाला, भवानी तावनिया, दीपक सेठिया, मनीष नौलखा, पूर्णमल स्वामी, भीखाराम सुथार, अशोक नाई, फतेह सिंह, भूषण करवा, मुकेश प्रजापत, तिलोकचंद प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया और नगर मंत्री मनीष नौलखा ने सभी सनातनी जनों का आभार व्यक्त किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना