NEXT 8 जून, 2025। क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर की स्थापना को लेकर संघर्ष तेज हो गया है। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया के आह्वान पर सोमवार को क्षेत्र के गांवों में ट्रोमा सेंटर की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा। रविवार को महिया धरना स्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा।
महिया ने कहा कि सड़कों पर दम तोड़ रहे युवाओं की पीड़ा को हर संवेदनशील नागरिक को महसूस करना चाहिए और ट्रोमा सेंटर के संघर्ष से जुड़ना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता ट्रोमा सेंटर के लिए सरकार से कोई नया बजट नहीं मांग रही, बल्कि पूर्व में स्वीकृत ट्रोमा सेंटर के निर्माण की अनुमति चाहती है।
महिया ने आंदोलन को और अधिक तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता का हक जनता को दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी दल विशेष का नहीं, बल्कि आमजन की पीड़ा और हक की लड़ाई है।