NEXT 29 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बुधवार को बीकानेर जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालयों में अनियमितताएं और लापरवाही सामने आईं।
जाट ने श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के श्री कन्हैया लाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और सातलेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री कन्हैया लाल सिखवाल विद्यालय के एक वरिष्ठ अध्यापक प्रखर 2.0 कार्यक्रम से जुड़े सवालों का सही जवाब नहीं दे पाए। निदेशक ने इस पर गंभीर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ 17 सीसीए चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।
वहीं, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देर से आने वाले और बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
निदेशक ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता है, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।















