NEXT 10 मार्च, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है, लेकिन सेरूणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है।
लोक समता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ ने हाल ही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए थे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक अनुपस्थित थे। कर्मचारियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सफाई के लिए कोई विशेष बजट उपलब्ध नहीं होता, जिससे नियमित सफाई में परेशानी आती है।
इस स्थिति को देखते हुए एडवोकेट राठौड़ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने जल्द ही इस समस्या के समाधान की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई है।



















