NEXT 6 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा अणुव्रत सप्ताह के छठे दिन अनुशासन दिवस का आयोजन मालू भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी संगीतश्री ने नवकार महामंत्र से किया और उपस्थित सभी लोगों को एक घंटे का ध्यान/त्याग अभ्यास करवाया।

कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत समिति की टीम द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण गीत से हुई। साध्वी डॉ. परमप्रभा ने बच्चों को कहानी के माध्यम से अनुशासन का महत्व समझाया। साध्वी संगीतश्री ने बताया कि आचार्य भिक्षु से लेकर वर्तमान आचार्य महाश्रमण तक अनुशासन का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन को अपनाने वाला व्यक्ति ही जीवन में सफल होता है।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा से प्रमुख वक्ता विजयराज सेठिया, तेयुप से चमन श्रीमाल, शिक्षाविद विजयराज सेवग ने अनुशासन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल और ब्राइट फ्यूचर स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने अनुशासन को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष सुमति पारख, प्रभारी तुलसीराम चौरड़िया और सहप्रभारी के. एल. जैन ने किया।
अंत में अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों, पत्रकारों और समाजजनों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में विमल कुमार भाटी, लाल सिंह कंपाउंडर, छगन प्रजापत, कांति प्रसाद दर्जी, मनीष लोहिया, मीनाक्षी, गोविंदराम सिंघी, चौथमल कोठारी, त्रिलोकचंद हीरावत, महेंद्र मालू, विमल भाटी, शुभकरण पारीक, मुकेश स्वामी, अशोक झाबक, अशोक बैद सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
अणुव्रत सप्ताह का अंतिम दिन जीवन विज्ञान दिवस कल मालू भवन में मनाया जाएगा।
















