NEXT 4 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगर पालिका के सफाईकर्मियों के बीच चली आ रही रंजिश सोमवार को झगड़े में बदल गई। मामला इतना बढ़ा कि थाने तक पहुंच गया। कस्बे के मोमासर बास निवासी ललिता पत्नी विष्णु कुमार वाल्मीकि, जो नगर पालिका में जमादार के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
ललिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अनील कुमार पुत्र प्रकाशचंद्र और श्रवण उर्फ मिथुन पुत्र सांवरमल वाल्मीकि निवासी मोमासर बास, उससे रंजिश रखते हैं। दोनों सफाईकर्मी शांति पत्नी जगदीश की पैरवी करते हैं और मुझे लगातार धमकियां देते रहे हैं। इसकी शिकायत ईओ नगरपालिका को दे रखी थी।
ललिता के अनुसार, सोमवार सुबह जब वह मुख्य बाजार में सफाई करवा रही थी, तभी श्रवण वाल्मीकि आया और उसे गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अभद्रता की और लज्जा भंग की कोशिश की। इतने में ललिता का बेटा विकास बीचबचाव के लिए आया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर दी।
कुछ देर बाद लक्ष्मीनारायण पुत्र ख्यालीराम और भागीरथ पुत्र सांवरमल वाल्मीकि भी वहां पहुंच गए और दोनों मां-बेटे से मारपीट करने लगे। आसपास के सफाईकर्मियों ने बीचबचाव कर किसी तरह छुड़वाया।
ललिता ने बताया कि इसके बाद आरोपी श्रवण अपने घर से लिच्छमादेवी, मंजूदेवी, धापादेवी, निशादेवी और सुनिता को बुला लाया। इन महिलाओं ने भी मिलकर मारपीट की। झगड़े के दौरान लिच्छमादेवी ने मेरे गले में पहना सोने का मंगलसूत्र तोड़कर छीन लिया।
घटना के बाद आरोपी धमकियां देकर मौके से चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















