#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में होगा 50 सिलाई मशीनों का वितरण समारोह, कार्यकर्ता होंगे सम्मानित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 9 मार्च 2025। मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर के सौजन्य से 16 मार्च 2025 को श्रीडूंगरगढ़ के ओसवाल पंचायत भवन, कालूबास में “सिलाई मशीन वितरण एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह – 2025” आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सर्व समाज की 50 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की जाएंगी।

आयोजन समिति के संयोजक भंवरलाल कमलिया ने बताया कि इस आयोजन के संबंध में अंबेडकर भवन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी ताजाराम बारोटिया “फौजी” (धीरदेसर चोटियान) ने की। बैठक में आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई और टीम को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई

  • टेंट व्यवस्था: सीताराम चालिया (तोलियासर) व बजरंग लाल राजपुरोहित (तोलियासर)
  • भोजन व्यवस्था: ताजाराम बारोटिया “फौजी”
  • भवन व्यवस्था: रेखाराम कालवा (पूर्व सरपंच, रिड़ी)

संस्थान के प्रदेश महासचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक मनराज कांटीवाल ने बताया कि सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए आए आवेदनों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। इस आयोजन का सम्पूर्ण व्यय आयोजन समिति वहन करेगी, और किसी अन्य भामाशाह से आर्थिक सहयोग नहीं लिया जाएगा।

बैठक में मालाराम सातलेरा, धन्नाराम बरोड़, सीताराम बारूपाल, ब्रह्म प्रकाश भाटी, मदनलाल बिरट, सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम गांधी, सहीराम मेघवाल, भरत लखासर सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संस्थान की आजीवन सदस्यता लेने वाले महानुभावों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। बैठक का सफल संचालन प्रकाश गांधी ने किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group