#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

हाईवे पर पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रेडियम पट्टियों का वितरण, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने की अभियान की शुरुआत, बताया सराहनीय पहल 

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 1 अप्रैल, 2025। नेशनल हाईवे-11 पर रात के समय पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक संस्थाओं और जागरूक नागरिकों ने विशेष अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक हाईवे पर सड़कों के किनारे खड़े पशुओं के सींग व गर्दन पर रेडियम पट्टियां लगाई गईं, ताकि वाहन चालकों को दूर से ही पशु नजर आ जाएं और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।

मंगलवार को इस अभियान की शुरुआत सेरुणा गांव से की गई। इस मौके पर खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने अभियान की सराहना करते हुए इसे जनहित में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल लोगों की जान बचाएगा, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा देगा।

इस अभियान का नेतृत्व एसबीआई चीफ मैनेजर महिपाल सिंह शेखावत, महेंद्र मोदी और तेजा गार्डन होटल के राजेश भादू ने किया। शेखावत और मोदी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक अधिकतम स्थानों पर रेडियम पट्टियां लगाई जाएंगी।

समाजसेवी राजेश भादू ने बताया कि जो भी सामाजिक संस्थाएं या गो-भक्त इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं, वे होटल तेजा गार्डन से निःशुल्क रेडियम पट्टियां प्राप्त कर सकते हैं। इससे वे अपने आसपास के क्षेत्रों में सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के सींग व गर्दन पर पट्टियां लगा सकेंगे, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group