NEXT 15 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना शनिवार को एडीजे व एसीजेएम कोर्ट के निरीक्षण के लिए श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। इस अवसर पर बार संघ द्वारा उनका भावभीना स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीजे कोर्ट के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एडीजे कोर्ट के न्यायाधीश जयपाल जाणी और एसीजेएम हर्ष कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश सक्सेना ने कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग से न्याय लाभार्थियों को शीघ्रता से न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।

इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, लोक अभियोजक गोपीराम जानू, मोहनलाल सोनी, मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी, ओमप्रकाश पंवार, बाबुलाल दर्जी, ललित मारू, साजिद खान, ओमप्रकाश मेहरा, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, राधेश्याम दर्जी, राजीव आत्रेय, मदनगोपाल स्वामी, सोहन नाथ सिद्ध, रणवीर सिंह खीची, सतीश, रामावतार, शंकरलाल, राजेन्द्र प्रसाद, जितेंद्र सहित कई अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।