NEXT 5 मार्च, 2025। वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों में 167 गौशालाओं में आवासित 80,328 गौवंश के भरण-पोषण के लिए 34.99 करोड़ रुपये से अधिक की राशि संबंधित संस्थाओं के बैंक खातों में स्थानांतरित की गई।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला गोपालन समिति की बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला जन सहभागिता योजना के तहत बीकानेर, खाजूवाला एवं श्रीडूंगरगढ़ में नंदीशाला निर्माण कार्य जारी है। विशेष रूप से श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में नंदीशाला के निर्माण को गति दी जा रही है, ताकि क्षेत्र में निराश्रित गौवंश को शीघ्र आवासित किया जा सके।
बीकानेर पंचायत समिति की केसरदेसर जाटान नंदीशाला में जल्द ही नर गौवंश को आवासित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, पांचू, कोलायत और बज्जू पंचायत समितियों के लिए भी कार्यकारी संस्थाओं का चयन हो चुका है, और उनके साथ अनुबंध कर कार्यादेश शीघ्र जारी किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत स्तरीय गौशालाओं के संचालन हेतु 212 ग्राम पंचायतों से निविदाएं मांगी गई थीं, जिनमें से 4 के लिए संस्थाओं का चयन कर लिया गया है। शेष संस्थाओं से भी अनुबंध कर जल्द कार्यादेश जारी किए जाएंगे।
बैठक में समिति अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने निर्देश दिए कि निराश्रित गौवंश को प्राथमिकता से अनुदानित गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं और पशु आश्रय स्थलों के संचालन के लिए कार्यकारी संस्थाओं के चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।