#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 22 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा एससी/एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में जो ऐतिहासिक योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने दलितों और वंचितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने शिक्षा और समाज में समानता के लिए जीवन भर कार्य किया। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवन में अनेक सामाजिक भेदभाव झेले, लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना अस्त्र बनाया और हार नहीं मानी। आज हम उनके योगदान को सादर स्मरण करते हैं।

इस अवसर पर भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें चेयरमैन मानमल शर्मा, प्रभारी सुभाष कमलिया, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गोस्वामी, श्रीडूंगरगढ़ देहात मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, मोमासर मण्डल अध्यक्ष नरेश मोट, शहर अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महिला मोर्चा कार्यकर्ता ममता देवी, पूर्व एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मेघाराम मेघवाल, थानमल भाटी, मदन मेघवाल, बजरंगलाल सारस्वत, सरपंच जेठाराम भाम्भू, सरपंच भंवरसिंह झंझेऊ, सरपंच सीताराम मेघवाल, रतन सिंह जाखासर, समुंदर सिंह, संजय शर्मा, ओमनाथ जाखड़, जीतू माली, मोहननाथ सिद्ध, एडवोकेट ललित मारू, उत्तमनाथ सिद्ध, मूलनाथ सिद्ध, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, भरत सुथार, विक्रम सिंह, चाँदरत्न सेठिया, रामसिंह जागीरदार, लोकेश गौड़, रजत आसोपा, हेमराज भदानी, रोशन छींपा, मुमताज़ अली, आईदान पारीक, संदीप क़ायल, केके जांगिड, कन्हैयालाल स्वामी, भवानी सैनी, पूर्णमल स्वामी, अशोक माली, फतेहसिंह जांगिड, नानूराम स्वामी, गजू माली, पवन मोट, मांगीलाल पंचारिया, राजू नाई, मेघराज तावानियाँ, संदीप सिंह, सहीराम ज्यानी, महेन्द्र पुरोहित, गजानंद शर्मा, प्रेम राणासर, पृथ्वीराज पारीक, रेवंतसिंह, गणेश सोनी, मूलचंद इंदौरिया, नंदू नाई, हंसराज नैन, कन्हैयालाल गुरावा, आदूराम सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सरपंच को हटाने पर हाईकोर्ट की रोक, अब यथास्थिति में होंगे काम🟢 श्रीडूंगरगढ़: हाईवे किनारे की लोहे की फेसिंग टूटी, गौवंश की आवाजाही से बढ़ा हादसों का खतरा, विधायक ने जताई नाराजगी🟢 जिले में शिक्षा विभाग लगाएगा 33 लाख पौधे, हर छात्र और शिक्षक को सौंपा गया जिम्मा🟢 शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ‘School Safety Act’ की मांग, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन🟢 शुक्रवार को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई🟢 280 मरीजों की जांच, दवाइयां बांटी गईं; बीकानेर से आए डॉक्टरों ने दिया नि:शुल्क परामर्श