NEXT 12 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री कुम्हार महासभा, जिला बीकानेर के जिला अध्यक्ष मूलचंद बोरावड़ का रविवार को सरदारशहर रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बीकानेर से पधारे हरिराम बोरावड़, चांदीराम गुरिया, गणेश मेरोता, जनक कुचेरिया, डूंगरमल बोरावड़ सहित अन्य अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में महासभा अध्यक्ष रामचंद्र छापोला, सचिव बालचंद मीनोठिया, भूराराम घंटेलवाल, प्रेमसुख घोड़ेला, रामानंद बासनीवाल, नानूराम कुचेरिया, नंदकिशोर बासनीवाल, शिव मीनोठिया, भोजराज घोड़ेला, रमेश बासनीवाल, गुलाब बासनीवाल, सुखाराम बासनीवाल, हरिप्रसाद बासनीवाल, नारायण लखेश्वर, गुरमीत निमिवाल, विनोद कुमार घोड़ेला, गणेशमल घंटेलवाल, प्रशांत बासनीवाल, आशीष बासनीवाल, रोहित मीनोठिया, धर्म सिंह सहित अनेक समाजजन मौजूद रहे।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मूलचंद बोरावड़ संगठन के सशक्त नेतृत्वकर्ता हैं और उनके मार्गदर्शन में समाजिक एकता और सहयोग की भावना और प्रगाढ़ हुई है। सभी ने उन्हें उनके आगामी सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।















