#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर की जिला समीक्षा योजना बैठक सम्पन्न

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 28 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) बीकानेर जिले की जिला समीक्षा योजना बैठक रविवार को नानू देवी आदर्श विद्या मंदिर, श्रीडूंगरगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांत सहमंत्री पूनम मेड़तिया का प्रवास रहा।

बैठक के दौरान सत्र 2024-25 के कार्यक्रमात्मक एवं संगठनात्मक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही आगामी सत्र 2025-26 के लिए संगठनात्मक गतिविधियों की योजना भी तैयार की गई।

इस अवसर पर जिला प्रमुख अशोक सिंह और जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने विषय प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्ययोजनाओं पर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, देशनोक, पूगल, नोखा, बज्जू तथा खाजूवाला इकाइयों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य बीते वर्ष के कार्यों का मूल्यांकन करना और आगामी वर्ष के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु रणनीति बनाना रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्ण उत्साह और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 दहेज के लिए बेटी को जलाने की कोशिश, एक साल से इंसाफ की राह देख रही पुनम🟢 श्रीडूंगरगढ़ : 132 केवी जीएसएस के AEN हरिराम सिद्ध बाना को मिली XEN पद की जिम्मेदारी, फलोदी तबादला🟢 श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा का बैनर अनावरण, मरीजों को मिलेगी 24×7 राहत, बोथरा परिवार का योगदान🟢 बीकानेर को मिलेगी बड़ी सौगात: यहां बनेगी जन स्वास्थ्य और ऑर्गेनिक फूड की जांच लैब