NEXT 28 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) बीकानेर जिले की जिला समीक्षा योजना बैठक रविवार को नानू देवी आदर्श विद्या मंदिर, श्रीडूंगरगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांत सहमंत्री पूनम मेड़तिया का प्रवास रहा।

बैठक के दौरान सत्र 2024-25 के कार्यक्रमात्मक एवं संगठनात्मक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही आगामी सत्र 2025-26 के लिए संगठनात्मक गतिविधियों की योजना भी तैयार की गई।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अशोक सिंह और जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने विषय प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्ययोजनाओं पर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, देशनोक, पूगल, नोखा, बज्जू तथा खाजूवाला इकाइयों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य बीते वर्ष के कार्यों का मूल्यांकन करना और आगामी वर्ष के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु रणनीति बनाना रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्ण उत्साह और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।